FLASH CARD
SCIENCE CHAPTER 1
CHEMICAL EQUATIONS AND REACTIONS
SHARING OF E-CONTENT AND LATEST ICT TOOLS
DOWNLOAD MOST REPEATED IMP PREVIOUS YEAR QUESTIONS
STUDY MATERIAL / STUDENT SUPPORT MATERIAL
I - CLICK HERE
II - CLICK HERE
III - CLICK HERE
IV - CLICK HERE
V - CLICK HERE
VI - CLICK HERE
VII - CLICK HERE
VIII - CLICK HERE
GENERAL ENGLISH BOOK
बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर
महावीर स्वामी
• जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक महावीर स्वामी थे।
• जन्म -वैशाली के निकट कुंडग्राम में हुआ।
• पिता- सिद्धार्थ (ज्ञातृक कुल के मुखिया थे)
• माता- त्रिशला( लिच्छवी गणराज्य प्रमुख चेटक की बहन थी)
• बचपन का नाम- वर्द्धमान
• पत्नी - यशोदा
• पुत्री - प्रियदर्शना
• महावीर ने 30 वर्ष की अवस्था में बड़े भाई नंदिवर्द्धन की आज्ञा लेकर गृह त्याग कर दिया।
• 12 वर्ष की कठोर तपस्या के पश्चात् जृम्भिक ग्राम (साल वृक्ष के नीचे) के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर वर्द्धमान को कैवल्य प्राप्त हुआ।
• कैवल्य प्राप्त होने के पश्चात् ये केवलिन, इन्द्रियों को जीत लेने के कारण जितेन्द्रिय तथा अतुल पराक्रम दिखाने के कारण ये महावीर कहलाए।
• 72 वर्ष की उम्र में राजगृह के निकट पावापुरी (मल्ल राज्य) में 468 ई. पू. में निर्वाण प्राप्त किया।
• महावीर की मृत्यु के बाद केवल एक गणधर सुधर्मन जीवित बचा, जो जैन संघ का उनके बाद प्रथम अध्यक्ष बना।
• जैन मठों को दक्षिण भारत में बसादि के नाम से जाना गया है।
• जैन धर्म की शिक्षाएँ :-
• जैन साहित्य प्राकृत (अर्द्धमागधी) भाषा में लिखा गया।
• जैन साहित्य को आगम कहा जाता है जिसमें 12 अंग, 12 उपांग, प्रकीर्ण, छन्दसूत्र आदि सम्मिलित हैं।
• पार्श्वनाथ ने भिक्षुओं के लिए चार व्रतों का विधान किया था, अहिंसा, सत्य, अस्तेय तथा अपरिग्रह।
• महावीर स्वामी ने ब्रह्मचर्य को जोड़कर पंचमहाव्रत धर्म का प्रतिपादन किया।
• सृष्टिकर्ता के रूप में ईश्वर को नहीं मानना। (अनीश्वरवादी)
• देवताओं के अस्तित्व को स्वीकार किया है परन्तु इनका स्थान 'जिन' से नीचे है।
• जैन धर्म कर्मवादी है तथा इसमें पुनर्जन्म की मान्यता है।
• त्रिरत्न:
• सम्यक् दर्शन - सत में विश्वास।
• सम्यक् ज्ञान - वास्तविक ज्ञान।
• सम्यक् आचरण - सांसारिक विषयों में उत्पन्न सुख -दु:ख के प्रति समभाव।
• निर्वाण : आत्मा को कर्मों के बंधन से छुटकारा दिलाना 'निर्वाण' कहा गया है।
• अनन्त चतुष्टय की अवधारणा जैन धर्म से सम्बन्धित है।
• “शलाका पुरुष” अवधारणा का संबंध जैन धर्म से है।
• जैन धर्म में ज्ञान प्राप्ति के तीन स्रोत माने गए हैं :-प्रत्यक्ष, अनुमान तथा तीर्थंकरों के वचन
• जैन धर्म में विद्रोह जमालि व तीसगुप्त ने किया था।
• जमालि महावीर के प्रथम शिष्य तथा उनकी पुत्री प्रियदर्शना के पति थे।
• महावीर ने अपना प्रथम उपदेश राजगृह की विपुलाचल की पहाड़ी पर दिया।
क्या सफलता का कोई रहस्य है?
विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day)
💊प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सेमुएल हनीमैन के जन्मदिवस ( 269वीं जयंती) के उपलक्ष्य में विश्व होम्योपैथी दिवस का आयोजन किया जाता है।
💊होम्योपैथी एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है।
💊विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 का विषय ‘अनुसंधान को सशक्त बनाना, दक्षता बढ़ाना एक होम्योपैथी संगोष्ठि’ है।
💊10-11 अप्रैल, 2024 को यशोभूमि कन्वेंशनल सेंटर द्वारिका, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे विश्व होम्योपैथिक दिवस समारोह का उद्घाटन भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा।
💊यह दिवस लोगों को होम्योपैथी के बारे में जानकारी देने और इसके लाभों से अवगत कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
💊सम्मेलन के प्रतिभागियों में होम्योपैथी के अनुसंधानकर्ता, होम्योपैथी चिकित्सक, शिक्षक तथा उद्योगपतियों सहित विभिन्न होम्योपैथिक संगठनों के प्रतिनिधि भी होंगे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
● राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रतिवर्ष 10 फरवरी को आयोजित किया जाता है।श्री लाल बहादुर शास्त्री
डॉ. हरगोविंद खुराना
🔹डॉ. हरगोविंद खुराना का जन्म 9 जनवरी, 1922 में अविभाजित भारत के रायपुर (जिला मुल्तान, पंजाब) नामक कस्बे में हुआ था।Lance Naik Albert Ekka
👉Albert Ekka, son of Julius Ekka and Maryam Ekka, was born in a tribal family on December 27, 1942 in a village called Jari located in Gumla district of Jharkhand.सशस्त्र सीमा बल 60वाँ स्थापना दिवस
गोवा मुक्ति दिवस
● वर्ष 1510 में पुर्तगालियों ने भारत के कई हिस्सों को उपनिवेश बनाया लेकिन 19वीं शताब्दी के अंत तक भारत में पुर्तगाली उपनिवेश गोवा, दमन, दीव, दादरा-नगर हवेली और अंजेदिवा द्वीप (गोवा का एक हिस्सा) तक ही सीमित रहे।Indian Language Day
सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस
● सीमा सुरक्षा बल (BSF) का गठन भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद 1 दिसम्बर, 1965 में में कुल 25 बटालियन के साथ किया गया था।Harivanshrai Bachchan
🔹Birth– November 27, 1907 (Allahabad)सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव
🔶27 नवंबर, 2023 को सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की 554वीं जयंती प्रकाश उत्सव के रूप में मनाई जा रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की पूर्णिमा को उनकी जयंती मनाई जाती है।संविधान दिवस
"मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।" - डॉ. भीमराव अम्बेडकरVeerangana Jhalkari Bai
विश्व मत्स्य दिवस
👉प्रतिवर्ष 21 नवंबर को विश्व मत्स्य दिवस मनाया जाता है।*एक पंक्तिय प्रश्नोत्तरी (ONE LINER Q & A)*
01. व्यापार वित्त के डिजिटलीकरण की सुविधा के लिए *इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी* (ई-बीजी) सुविधा प्रदान करने वाला भारत का *पहला विदेशी बैंक* कौन-सा है---- *HSBC इंडिया*
02. वैश्विक टीबी रिपोर्ट 2023 के अनुसार, भारत के प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्ष 2022 में वर्ष 2015 की तुलना में टीबी के मामलों में कितने प्रतिशत की कमी आई है ----- *16 प्रतिशत की*
03. हाल ही में किसने *कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड* में पदभार ग्रहण किया----- *संतोष कुमार झा ने*
04. *राष्ट्रीय खेल 2023 में* किस राज्य ने पहला स्थान हासिल किया और - *महाराष्ट्र ने (71 स्वर्ण सहित 208 पदक जीते)*
05. G-7 के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इज़राइल-हमास युद्ध में मानवीय विराम और शांति प्रक्रिया का आह्वान किया है। इस बैठक की मेजबानी किस देश ने की-- --- *जापान ने*
06. आईबीएम और अमेज़ॅन वेब सर्विसेज ने भारत के किस शहर में आईबीएम क्लाइंट एक्सपीरियंस सेंटर में स्थित एक *“इनोवेशन लैब”* शुरू करने की घोषणा की है------ *बेंगलुरु में*
07. हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने किस श्रेणी में यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ की प्रतिष्ठित सूची में अपनी जगह बनाई----- *संगीत में*
08. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Mo EF& CC) द्वारा किस वर्ष *GRAP* को अधिसूचित किया था---- *वर्ष 2017 में*
09. किस पुलिस बल ने ऑपरेशन ' *नन्हे फरिश्ते'* के तहत अक्टूबर माह में 601 से अधिक बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया जो किसी वजह से अपने परिवार से बिछड़ गये थे----- *रेलवे सुरक्षा बल ने*
10 .हाल ही में लांच 7 रिंग स्मार्ट रिंग की मुख्य विशेषता क्या है---- *कांटेक्टलेस भुगतान क्षमता*
11. वर्ष 2023 में शांति और विकास के लिए “विश्व विज्ञान दिवस” का थीम क्या है---- *विज्ञान में विश्वास बनाना*
12. 'दिवाली उत्सव' ग्रामशिल्प, खादी लाउंज का थीम क्या है---- ' *वोकल फॉर लोकल'*
13. हरित पटाखों की तीन व्यापक श्रेणियां कौन कौन सी हैं---- *स्वास (SWAS), सफल (SAFAL) और स्टार(STAR)*
14. विकलांग व्यक्तियों के लिए समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट परिसर में *'मिट्टी कैफे* ' का उद्घाटन हाल ही में किसने किया----- *मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने*
15. हैनसन रोबोटिक्स और पोलिश संचालित कंपनी डिक्टाडोर द्वारा नियुक्त दुनिया के *पहले ह्यूमनॉइड रोबोट सीईओ* का क्या नाम है----- *मीका*
विश्व बाल दिवस
जमनालाल बजाज
अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिज़र्व दिवस
🔸प्रतिवर्ष 3 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिज़र्व दिवस मनाया जाता है।दामोदर मेनन
🔸दामोदर मेनन का जन्म 10 जून, 1906 को केरल के 'करमलूर' नामक स्थान पर हुआ था।राष्ट्रीय एकता दिवस
🔸भारत में प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे राष्ट्रीय एकता दिवस भी कहते हैं।गणेश शंकर विद्यार्थी
“जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है।भैरोंसिंह शेखावत
👉🏻भैरोंसिंह शेखावत का जन्म 23 अक्टूबर, 1923 को धनतेरस के दिन सीकर (राजस्थान) में हुआ था।अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day)
ऑपरेशन अजय 2023
The International Day for the Eradication of Poverty
गणेश घोष
1. गणेश घोष का जन्म 22 जून, 1900 को ब्रिटिशकालीन भारत के बंगाल में हुआ था।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग स्थापना दिवस
नानाजी देशमुख
World Post Day
भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं
1. नीति आयोग - 1 जनवरी 2015
2. ह्रदय योजना -21 जनवरी 2015
3. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं -22 जनवरी 2015
4. सुकन्या समृद्धि योजना -22 जनवरी 2015
5. मुद्रा बैंक योजना -8 अप्रैल 2015
6. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना -9 मई 2015
7. अटल पेंशन योजना -9 मई 2015
8. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना -9 मई 2015
9. उस्ताद योजना (USTAD) -14 मई 2015
10. प्रधानमंत्री आवास योजना -25 जून 2015
11. अमरुत योजना(AMRUT) -25 जून 2015
12. स्मार्ट सिटी योजना -25 जून 2015
13. डिजिटल इंडिया मिशन -1 जुलाई 2015
14. स्किल इंडिया मिशन -15 जुलाई 2015
15. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना -25 जुलाई 2015
16. नई मंजिल -8 अगस्त 2015
17. सहज योजना -30 अगस्त 2015
18. स्वावलंबन स्वास्थ्य योजना - 21 सितंबर 2015
19. मेक इन इंडिया -25 सितंबर 2015
20. इमप्रिण्ट इंडिया योजना - 5 नवंबर 2015
21. स्वर्ण मौद्रीकरण योजना -5 नवंबर 2015
22. उदय योजना (UDAY) -5 नवंबर 2015
23. वन रैंक वन पेंशन योजना -7 नवंबर 2015
24. ज्ञान योजना -30 नवंबर 2015
25. किलकारी योजना -25 दिसंबर 2015
26. नगामि गंगे, अभियान का पहला चरण आरंभ -5जनवरी 2016
27. स्टार्ट अप इंडिया -16 जनवरी 2016
28. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -18 फरवरी 2016
29. सेतु भारतम परियोजना -4 मार्च 2016
30. स्टैंड अप इंडिया योजना - 5 अप्रैल 2016
31. ग्रामोदय से भारत उदय अभियान -14अप्रैल 2016
32. प्रधानमंत्री अज्वला योजना - 1 मई 2016
33. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - 31 मई 2016
34. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना -1 जून 2016
35. नगामी गंगे कार्यक्रम -7 जुलाई 2016
36. गैस फॉर इंडिया -6 सितंबर 2016
37. उड़ान योजना -21 अक्टूबर 2016
38. सौर सुजला योजना -1 नवंबर 2016
39. प्रधानमंत्री युवा योजना -9 नवंबर 2016
40. भीम एप - 30 दिसंबर 2016
41. भारतनेट परियोजना फेज - 2 -19 जुलाई 2017
42. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना -21 जुलाई 2017
43. आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना -21 अगस्त 2017
44. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य -25 सितंबर 2017
45. साथी अभियान -24 अक्टूबर 2017
46. दीनदयाल स्पर्श योजना- 3 नवंबर 2017
Professor Meghnad Saha
▪️The great Indian scientist and astronomer Professor Meghnad Saha was born on October 6, 1893.International Teachers Day
World Animal Welfare Day
महात्मा गाँधी
⬧ 02 अक्टूबर, 1869 को पोरबंदर, गुजरात में जन्में गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था।अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस
शहीद भगत सिंह
▪️भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को बंगा गाँव, जिला - लायलपुर, पंजाब (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था।World Tourism Day
राजा राममोहन राय
Professor Satish Dhawan
🟣Prof. Satish Dhawan was an Indian rocket scientist, who born on September 25, 1920 in Srinagar.World Pharmacists Day 💊
24 September 2023 Current Affairs
23 September 2023 Current Affairs in English
Haifa Day 🇮🇳
💠Every year 23 September is observed as Haifa Day by the Indian Army.World Rhino Day
✅World Rhino Day is observed every year on 22 September to spread awareness about the care, protection and conservation of rhinos.World Alzheimer's Day
Railway Protection Force Raising Day
▶️Every year in India, 20 September is observed as 'Railway Protection Force (RPF) Raising Day'.भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं
मानव एक सामाजिक प्राणी है । 'प्राणी' इस जगत का सर्वाधिक विकसित जीव है ओर इस समाज के बिना उसका रहना कठिन ही नहीं असंभव है । माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदारों आदि लोगों को मिलाकर ही इस समाज की रचना होती है । समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना सम्भव ही नहीं है । इसलिए मानव को हर कदम कदम पर समाज की आवश्यकता होती है समाज के लोगों के बीच ही हम अपने जीवन का अधिकतर समय व्यतित करतें है । हम जिस समाज में रहते हैं उन्हीं के बीच हम खाते हैं, पीते हैं, जीते हैं व रहते है हमे निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों की सेवा, मदद, हित करना। इससे पूरे राष्ट्र की व्यवस्था मे सुधार किया जा सकता है । समाज सेवा के द्वारा सरकार और जनता दोनों की आर्थिक सहायता की जा सकती है । पड़ोसियों की सेवा करना भी समाज सेवा ही है । आज हमारे देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर है, अतः समाज की सेवा करना हर युवा का कर्तव्य है । समाज के सेवकों का यह कर्तव्य है कि वे सच्चे दिल से समाज की सेवा करें । सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश व इस पूरे संसार व समाज का कल्याण कर सकती है ।
जिस तरह हर व्यक्ति निस्वार्थ भाव से अपने परिवार की तन, मन, धन से समर्पित होकर पूर्ण रूप जिम्मेदारी/दायित्व उठाते हुए सेवा करता है । उसी प्रकार हर व्यक्ति की अपने समाज के प्रति भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने परिवार की तरह ही अपने समाज के लिये सौच विचार करे तथा समाज के प्रति अपने दायित्वो का निर्वाह्न करे ओर समाज सेवा को एक जिम्मेदारी के साथ निभाये ।हमारा परिवार भी समाज का एक हिस्सा होता है । उसी समाज के कारण आज हमारी और हमारे परिवार की पहचान होती है । इसलिये जितनी जिम्मेदारी हमारी हमारे परिवार के लिये होती है उतनी ही जिम्मेदारीयां हमारी हमारे समाज के प्रति भी बनती है ओर इन जिम्मेदारीयों का परिवहन बिना किसी निस्वार्थ भाव के करना समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है ।
मानव होने के नाते जब तक हम एक-दूसरे के दुःख-दर्द में साथ नहीं निभाएँगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी । वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है, किन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य पूरा नहीं होता । हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा होगा जब हम समाज को ही परिवार माने । 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना को हम जितना अधिक से अधिक विस्तार देंगे, उतनी ही समाज में सुख-शांति और समृद्धि फैलेगी । मानव होने के नाते एक-दूसरे के काम आना भी हमारा प्रथम कर्तव्य है । हमें अपने सुख के साथ-साथ दुसरे के सुख का भी ध्यान रखना चाहिए । अगर हम सहनशीलता, संयम, धैर्य, सहानुभूति, और प्रेम को आत्मसात करना चाहें तो इसके लिए हमें संकीर्ण मनोवृत्तियों को छोड़ना होगा । धन, संपत्ति और वैभव का सदुपयोग तभी है जब उसके साथ-साथ दूसरे भी इसका लाभ उठा सकें । आत्मोन्नति के लिए ईश्वर प्रदत्त जो गुण सदैव हमारे रहता है वह है सेवाभाव, समाज सेवा । जब तक सेवाभाव को जीवन में पर्याप्त स्थान नहीं दिया जाएगा तब तक आत्मोन्नति का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता । कहा भी गया है की भलाई करने से भलाई मिलती है और बुराई करने से बुराई मिलती है.......
FLASH CARD SCIENCE CHAPTER 1 ...