अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day)
👉🏻वर्ष 2013 की बिश्केक घोषणा (Bishkek Declaration) के तहत 23 अक्टूबर को 'अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस' के रूप में अधिसूचित किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में 12 स्नो लेपर्ड रेंज देशों (अफगानिस्तान, भूटान, चीन, भारत, कज़ाखस्तान, किर्गिज गणराज्य, मंगोलिया, नेपाल, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान) द्वारा बिश्केक घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए थे।
👉🏻साथ ही इस अवसर पर 'वैश्विक हिम तेंदुआ और पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण' (Global Snow Leopard and Ecosystem Protection-GSLEP) कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।
No comments:
Post a Comment