*एक पंक्तिय प्रश्नोत्तरी (ONE LINER Q & A)*
01. व्यापार वित्त के डिजिटलीकरण की सुविधा के लिए *इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी* (ई-बीजी) सुविधा प्रदान करने वाला भारत का *पहला विदेशी बैंक* कौन-सा है---- *HSBC इंडिया*
02. वैश्विक टीबी रिपोर्ट 2023 के अनुसार, भारत के प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्ष 2022 में वर्ष 2015 की तुलना में टीबी के मामलों में कितने प्रतिशत की कमी आई है ----- *16 प्रतिशत की*
03. हाल ही में किसने *कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड* में पदभार ग्रहण किया----- *संतोष कुमार झा ने*
04. *राष्ट्रीय खेल 2023 में* किस राज्य ने पहला स्थान हासिल किया और - *महाराष्ट्र ने (71 स्वर्ण सहित 208 पदक जीते)*
05. G-7 के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इज़राइल-हमास युद्ध में मानवीय विराम और शांति प्रक्रिया का आह्वान किया है। इस बैठक की मेजबानी किस देश ने की-- --- *जापान ने*
06. आईबीएम और अमेज़ॅन वेब सर्विसेज ने भारत के किस शहर में आईबीएम क्लाइंट एक्सपीरियंस सेंटर में स्थित एक *“इनोवेशन लैब”* शुरू करने की घोषणा की है------ *बेंगलुरु में*
07. हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने किस श्रेणी में यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ की प्रतिष्ठित सूची में अपनी जगह बनाई----- *संगीत में*
08. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Mo EF& CC) द्वारा किस वर्ष *GRAP* को अधिसूचित किया था---- *वर्ष 2017 में*
09. किस पुलिस बल ने ऑपरेशन ' *नन्हे फरिश्ते'* के तहत अक्टूबर माह में 601 से अधिक बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया जो किसी वजह से अपने परिवार से बिछड़ गये थे----- *रेलवे सुरक्षा बल ने*
10 .हाल ही में लांच 7 रिंग स्मार्ट रिंग की मुख्य विशेषता क्या है---- *कांटेक्टलेस भुगतान क्षमता*
11. वर्ष 2023 में शांति और विकास के लिए “विश्व विज्ञान दिवस” का थीम क्या है---- *विज्ञान में विश्वास बनाना*
12. 'दिवाली उत्सव' ग्रामशिल्प, खादी लाउंज का थीम क्या है---- ' *वोकल फॉर लोकल'*
13. हरित पटाखों की तीन व्यापक श्रेणियां कौन कौन सी हैं---- *स्वास (SWAS), सफल (SAFAL) और स्टार(STAR)*
14. विकलांग व्यक्तियों के लिए समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट परिसर में *'मिट्टी कैफे* ' का उद्घाटन हाल ही में किसने किया----- *मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने*
15. हैनसन रोबोटिक्स और पोलिश संचालित कंपनी डिक्टाडोर द्वारा नियुक्त दुनिया के *पहले ह्यूमनॉइड रोबोट सीईओ* का क्या नाम है----- *मीका*