नागासाकी दिवस
▪️हर वर्ष 9 अगस्त को नागासाकी दिवस मनाया जाता है। अमेरिका ने 6 अगस्त,1945 को जापान के हिरोशिमा शहर में ‘लिटिल बॉय‘ नाम का परमाणु बम गिराया।
▪️इस हमले के 3 दिन बाद 9 अगस्त को अमेरिका ने जापान के दूसरे शहर नागासाकी पर ‘फैट मैन-परमाणु बम’ गिराया था।
▪️जापान में हर साल 9 अगस्त (नागासाकी दिवस) को ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है।
▪️अमेरिका ने यूएस बी-29 बॉम्बर से नागासाकी पर फैट मैन को गिराया था। इस भीषण परमाणु हमले ने नागासाकी के हजारों लोगों की जान ले ली थी।
▪️इस भयानक परमाणु हमले में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी के हजारों लोगों की तत्काल मौत हो गई थी। वहीं, लाखों लोग इस त्रासदी में आजीवन विकलांगता और कई बीमारियों से पीड़ित हो गए। यह दुनिया में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का पहला और एकमात्र उदाहरण है। इसलिए, शांति की राजनीति को बढ़ावा देने और नागासाकी पर बम हमले के प्रभावों के बारे में दुनिया में जागरूकता बढ़ाने के लिए नागासाकी दिवस मनाया जाता है।
No comments:
Post a Comment