मंच पर कविता पाठ कर बच्चों ने बढ़ाया आत्मविश्वास और हिंदी पखवाड़ा मनाया -
थांदला जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों में संचार कौशल और आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय प्रांगण में इंटर हाउस काव्य पाठ प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें स्कूल परिसर अरावली,नीलगिरी,शिवालिक, उदयगिरी,बालिका सदन जी 1 , जी 2, और जी 3 सदन के लगभग 55 छात्र और छात्राओं ने स्वरचित विभिन्न कविताओं का सुंदर पाठ कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया । प्रतियोगिता के सब-जूनियर स्तर पर 6वी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने सस्वर कविता पाठ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या भावना शेल्के ने किया। विद्यार्थियों ने काव्य पाठ प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं।
निर्णायक मंडल के रूप में संजय कुमार, पीजीटी इतिहास , संजना बौद्ध और संतोष कुमार चौरसिया पीजीटी रसायन विज्ञान शामिल रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या भावना शेल्के ने सभी का स्वागत करते कहा कि नवोदय विद्यालय अपने नाम के अनुरूप सभी को एक साथ लेकर ऐसे आयोजन कर रहा है, जो छात्रों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। हिंदी विभाग की तरफ से मनीषा शास्त्री, शिव शंकर गौड़ और गोपाल पाटीदार ने पूरी व्यवस्था को देखा और कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8वी के छात्र जय नमन ने किया।












No comments:
Post a Comment