अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस
▪️ प्रतिवर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।
▪️ इस दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1999 में की गई थी।
▪️अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का प्रथम आयोजन वर्ष 2000 में किया गया था।
▪️वर्ष 2023 के लिए थीम - Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World (युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर) रखी गई है।
▪️अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य विश्व स्तर पर गरीबी उन्मूलन एवं सतत् विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करना है।
No comments:
Post a Comment