विजय दिवस
⬧ प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को, वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय की स्मृति में 'विजय दिवस' मनाया जाता है।⬧ भारत सरकार ने 3 दिसंबर, 1971 को बंगाली हिंदु एवं मुस्लिमों की रक्षा के लिए पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ने का निर्णय लिया। यह युद्ध भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के मध्य 13 दिनों तक चला था।
⬧ 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने 93,000 सैनिकों के साथ ढाका में भारतीय सेना एवं मुक्ति वाहिनी के सामने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था।
⬧ 'मुक्ति वाहिनी' उस सशस्त्र संगठन को संदर्भित करती है जो बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान पाकिस्तान सेना के विरुद्ध लड़ा था।
⬧ इसी दिन बांग्लादेश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी। इसलिए बांग्लादेश प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को स्वतंत्रता दिवस (बिजोय डिबोस) मनाता है।
⬧ वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक सैन्य जीत की स्मृति में दक्षिणी कमान मुख्यालय द्वारा 16 दिसंबर, 2022 को 'दक्षिणी स्टार विजय रन -22' का आयोजन किया जा रहा है।
⬧ 'रन फॉर सोल्जर - रन विद सोल्जर' थीम पर आधारित इस मेगा इवेंट का उद्देश्य भारतीय सेना और जनता, विशेषकर युवाओं के बीच के बंधन को मजबूत करना है।
No comments:
Post a Comment