बाल मनोविज्ञान के अति महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी प्रश्न
पार्ट 3
(85) किसकी क्रियाशीलता का संबंध मनुष्य की पाचन क्रिया से भी होता है।
≫ - अभिवृक्क ग्रंथि।
(86) वातावरण वह बहारी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है। किसने कहा है।
≫ - रॉस ।
(87) बुद्धि परीक्षण निर्माण के जन्मदाता है।
≫ - अल्फ्रेड बिने ।
(88) ब्रिजेस के अनुसार उत्तेजना भाग है।
≫ - संवेगात्मक विकास का ।
(89) तर्क , जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है। .......... की आयु पर।
≫ - 11 वर्ष।
(80) निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का नियम नहीं है।
≫ - अभिप्रेरणा।
(91) एक कारक सिद्धान्त को और किस नाम से जाना जाता है।
≫ - एक कारक सिद्धान्त को राजकीय सिद्धान्त के नाम से भी जाना जाता है।
(92) बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त कौन सा है।
≫ - बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त एक कारक सिद्धान्त है।
(93) बुद्धि का द्विकारक सिद्धान्त किसने दिया ।
≫ - स्पीयर मैन ने दिया ।
(94) स्पीयर मैन कहॉ के निवासी थे ।
≫ - स्पीयर मैन फ्रांस के निवासी थे ।
(95) स्पीयर मैन पहले किस विषय के प्रोफेसर थे।
≫ - स्पीयर मैन पहले संख्यकी विषय के प्रोफेसर थे बाद में मनोविज्ञान के प्रोफेसर बने ।
(96) स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध किस से बताया है।
≫ - स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध चिन्तन से बताया है।
(97) बालको के भाषायी विकास का क्रम क्या है।
≫ - बालको के भाषायी विकास का क्रम -
1. रोना (रूदन , क्रदन)
2. बबलाना
3. हावभाव
(98) बालक किस उम्र में वाक्यों द्वारा अपनी बात को कह पाता है।
≫ - 5 वर्ष की उम्र में ।
(99) बालक सबसे पहले क्या बोलता है।
≫ - व्यंजन (वह सबसे पहले मॉ शब्द बोलता है।)
(100) बालक सबसे पहले किसकी भाषा को पहचानता है।
≫ - बालक सबसे पहले अपनी मॉ की आवाज (भाषा) को पहचानता है। (इसे ही मात्रभाषा कहते है।)
≫ - अभिवृक्क ग्रंथि।
(86) वातावरण वह बहारी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है। किसने कहा है।
≫ - रॉस ।
(87) बुद्धि परीक्षण निर्माण के जन्मदाता है।
≫ - अल्फ्रेड बिने ।
(88) ब्रिजेस के अनुसार उत्तेजना भाग है।
≫ - संवेगात्मक विकास का ।
(89) तर्क , जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है। .......... की आयु पर।
≫ - 11 वर्ष।
(80) निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का नियम नहीं है।
≫ - अभिप्रेरणा।
(91) एक कारक सिद्धान्त को और किस नाम से जाना जाता है।
≫ - एक कारक सिद्धान्त को राजकीय सिद्धान्त के नाम से भी जाना जाता है।
(92) बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त कौन सा है।
≫ - बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त एक कारक सिद्धान्त है।
(93) बुद्धि का द्विकारक सिद्धान्त किसने दिया ।
≫ - स्पीयर मैन ने दिया ।
(94) स्पीयर मैन कहॉ के निवासी थे ।
≫ - स्पीयर मैन फ्रांस के निवासी थे ।
(95) स्पीयर मैन पहले किस विषय के प्रोफेसर थे।
≫ - स्पीयर मैन पहले संख्यकी विषय के प्रोफेसर थे बाद में मनोविज्ञान के प्रोफेसर बने ।
(96) स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध किस से बताया है।
≫ - स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध चिन्तन से बताया है।
(97) बालको के भाषायी विकास का क्रम क्या है।
≫ - बालको के भाषायी विकास का क्रम -
1. रोना (रूदन , क्रदन)
2. बबलाना
3. हावभाव
(98) बालक किस उम्र में वाक्यों द्वारा अपनी बात को कह पाता है।
≫ - 5 वर्ष की उम्र में ।
(99) बालक सबसे पहले क्या बोलता है।
≫ - व्यंजन (वह सबसे पहले मॉ शब्द बोलता है।)
(100) बालक सबसे पहले किसकी भाषा को पहचानता है।
≫ - बालक सबसे पहले अपनी मॉ की आवाज (भाषा) को पहचानता है। (इसे ही मात्रभाषा कहते है।)
No comments:
Post a Comment